लखनऊ। गोरखा क्लब ने लखनऊ जिला फुटबॉल लीग-2022 में शनिवार को खेले गए रोमांचक मैच में मार्डन अलीगंज क्लब को 2–1 से हराया। चौक स्टेडियम पर खेली जा रही लीग में गोरखा क्लब ने शुरू से ही मैच में दबदबा बना लिया। टीम की ओर से प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को छकाकर आर्यमान ने खेल के 25वें मिनट में पहला गोल दागा।
इसके बाद विश्वजीत द्वारा 42वें मिनट में किए दूसरे गोल से गोरखा क्लब ने 2-0 की बढ़त बना ली। जवाब में मार्डन अलीगंज क्लब ने रणनीति बदलकर खेलना शुरू किया और टीम की ओर से दिवित ने 48वें मिनट में गोल दागा लेकिन वो सिर्फ हार का अंतर कम कर सके।
दिन का दूसरा मैच मार्डन अलीगंज बी और डिवाइन क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमें निर्धारित समय में गोल नहीं कर सकी जिससे मैच गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ।
लीग में रविवार यानि 17 जुलाई को पुलिस ब्वायज व आरए ब्वायज क्लब के मध्य और इलेवन स्टार क्लब व रेड स्टार क्लब के बीच मैच होगा।