न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने निराश्रित पशुओं के संरक्षण में लापरवाही के चलते डीएम सहित पांच अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। मामला महाराजगंज के मधवालिया गौ सदन का है। सरकार ने यह कदम गौशाला में पशुओं की कमी के कारण उठाया है। अब महराजगंज के नए डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार होंगे।
मुख्य सचिव आर के तिवारी राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि पांच अफसरों को निलंबित किया गया है। साथ ही उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर विभागीय जांच भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि गौ संरक्षण केंद्र में निराश्रित पशुओं को रखा जाता है। इसमें करीब ढ़ाई हजार गोवंश संरक्षित होना चाहिए था। लेकिन जांच में पाया गया की वहां केवल 954 गोवंश है। गोवंश संरक्षण में इतनी बड़ी कमी को गंभीरता से लिया गया है। इस मामले की जांच अपर आयुक्त गोरखपुर से कराई गई।
उसके बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट भेजी। रिपोर्ट में अधिकारी अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं बता सके। इसके अलावा जांच में कई वित्तीय अनियमितता भी पाई गई। इसमें गो-सदन में निराश्रित गोवांशों की संख्या रजिस्टर में बढ़ाकर लिखी गई। रजिस्टर में ढ़ाई हजार संख्या बताई गई, जबकि जांच के दौरान गोवंश की संख्या कम मिली।
ये अधिकारी हुए निलंबित
डीएम महराजगंज अमर नाथ, एसडीएम निचलौल देवेंद्र कुमार व एसडीएम महाराजगंज सत्यम मिश्रा, सहित कई अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके अलावा जो अधिकारी निलंबित हुए है उनमें मुख्य पशु अधिकारी निचलौल वीके मौर्या व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज राजू उपाध्याय भी शामिल है।
समिति ने 328 एकड़ भूमि दी लीज पर
इसके अलावा मुख्य सचिव ने बताया कि गो-सदन के लिए पांच सौ एकड़ जमीन वन विभाग से ली गयी थी। लेकिन समिति ने लगभग 328 एकड़ भूमि को तय समय अवधि के लिए किसानों और अन्य व्यक्तियों को लीज पर दे दिया। जोकि विधिक प्रक्रिया के अनुरूप नहीं था और गो-सदन समिति के अधिकार क्षेत्र के बाहर है।
महाराजगंज के नए डीएम बने उज्जवल कुमार
प्रयागराज में नगर आयुक्त के पद पर तैनात उज्जवल कुमार को महाराजगंज का डीएम बनाया गया है। उनकी स्थान पर निलंबित सीडीओ लखीमपुर रवि रंजन को नगर आयुक्त प्रयागराज बनाया गया है।