जुबली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश का गृह जनपद गोरखपुर बड़े शहरों में काम रहे उद्यमियों के लिए पसंदीदा शहर बनकर उभरा है।
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ राजीव रंजन के मुताबक, नोएडा, चंड़ीगढ़ और हैदराबाद जैसे बड़े शाहरों में उद्योग-धंधा करने वाले माध्यम श्रेणी के उद्यमी गोरखपुर में उद्योग-धंधे के लिए जमीन तलाश रहे हैं। इस तरह के करीब दो दर्जन उद्यमियों से राजीव रंजन की बातचीत जारी है और उन्हें जमीन देने का भरोसा दिया गया है।
बता दें कि गीडा द्वारा गोरखपुर में औद्योगिक निवेश की बेहतर संभावनाओं को लेकर पहले से ही लैंड बैंक तैयार किया जा रहा है। गीडा के सेक्टर 13 और 15 का तो विस्तार भी हो चुका है। जहां अलग-अलग माप के भू खंड तैयार किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 69000 शिक्षक भर्ती : योगी सरकार को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत
सीएम योगी कर चुके हैं उद्यमियों के लिए घोषणा
दरअसल गोरखपुर के उद्यमियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने वादा किया है कि, जो भी उद्यमी यहां उद्योग लगाएगा उसको जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।
रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
गीडा के सीईओ राजीव रंजन का कहना है कि, बड़े शहरों की कंपनियां गोरखपुर में निवेश करेंगी तो इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। साथ ही कंपनियों को श्रम के लिए कुशल श्रमिक भी आसानी से मिल जाएंगे। क्योंकि कोरोना के चलते बड़ी संख्या में बाहर काम करने वाले मजदूर घर लौट आये हैं। इन मजदूरों के पास काम नहीं है तो शहरों में अब कामगार नहीं है ऐसे में गोरखपुर में उद्योग आदि के लिए मुफीद समय है।
यह भी पढ़ें : …तो खास Blood Group वालों को कोरोना का ज्यादा खतरा
यह भी पढ़ें : JNU पर मायावती का ट्वीट : कहीं बदलाव की आहट तो नहीं