न्यूज डेस्क
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज धुरियापार चीनी मिल की 50 एकड़ जमीन पर एथनाल प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर समय-समय पर अधिकारी यहां निरीक्षण कर रहे हैं।
देश में यह पहला टूजी यानि सेकेंड जनरेशन का एथनाल प्लांट बनेगा। इसके लिए 7000 करोड़ रुपये का बजट बनेगा फिर चीनी मिल के आसपास 18 गांवों से पांच हजार एकड़ जमीन लेकर औद्योगिक गलियारा भी बनाया जाएगा।
इस एथनाल प्लांट से क्षेत्र सहित कई मंडल के किसानों और बेरोजगारों को फायदा होगा, क्योंकि गेहूं के डंठल का भूसा, धान की भूसी, पुआल, गन्ने की पत्ती सहित अन्य चीजें किसानों से खरीदी जाएंगी।
इस प्लांट में डेढ़ वर्ष के भीतर कंप्रेस बॉयो गैस का उत्पादन कर पेट्रोल पंपों को सप्लाई दी जाएगी, जिसके लिए पशुपालकों से गोबर खरीदा जाएगा।