स्पेशल डेस्क
गोरखपुर। शुभम (नाबाद62) एवं उपेंद्र यादव (45) रन की पारी के बदौलत ऑल इंडिया प्राइजमनी लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने डीएएससीबी नई दिल्ली टीम को सात विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है।
गोरखपुर में खेली गई लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने DASCB नई दिल्ली को सात विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
शुभम को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है। इसके साथ ही विजेता टीम को तीन लाख रुपये नगद एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को दो लाख रुपये नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से आठ रणजी खिलाडिय़ों ने अपना जलवा दिखाया है।
यह भी पढ़े : क्राइस्टचर्च टेस्ट में टीम इंडिया पर क्यों है दबाव
गोरखपुर के रेलवे क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में रविवार को डीएएससीबी नई दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली डीएएससीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए।
यह भी पढ़े : विराट ने वो किया जो उन्हें नहीं करना चाहिए था !
इस स्कोर में शलभ ने सबसे ज्यादा नाबाद 43 रन का योगदान दिया, जबकि हरप्रीत ने (26) की पारी खेली। अभिषेक यादव ने 20 रन बनाए। पार्थ मिश्रा ने 27 और पुनीत मेहरा ने 11 रनों का योगदान किया। पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से शुभम ने दो विकेट चटकाये जबकि मनजीत एवं शिवम ने क्रमश: एक-एक विकेट लिए।
यह भी पढ़े : मशहूर पॉर्न स्टार को कौन करता है पर्सनल मैसेज व वीडियो
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्वोत्तर रेलवे की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके सलामी बल्लेबाज सौरभ दुबे (05) व आकाश यादव (04) रन बनाकर पावेलियन लौट गए।
पूर्वोत्तर रेलवे की टीम 13 रन के स्कोर पर दो विकेट खोने के बाद संघर्ष कर रही थी लेकिन शुभम (नाबाद 62) एवं उपेंद्र यादव (45) ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन की मजबूत साझेदारी कर स्कोर को 101 तक पहुंचा दिया।
हालांकि इसी स्कोर पर उपेंद्र यादव की पारी का अंत पार्थ यादव ने कर दिया लेकिन शुभम अंत तक जमे रहे और अपनी टीम को जीत दिला। शुभम ने 51 गेंदों पर तीन छक्के व दो चौकों की मदद से नाबाद 62 रन की अहम पारी खेली।
इसके आलावा प्रशांत अवस्थी ने नाबाद 21 रनों का योगदान किया। डीएएससीबी नई दिल्ली की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद आरिफ एवं पार्थ मिश्रा ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
यह भी पढ़े : Ind vs NZ : गेंदबाजों ने किया कमाल पर बल्लेबाजों फिर किया बेड़ा गर्क
समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी चेतन शर्मा ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया, जबकि विशेष अतिथि के रूप में भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. आनंदेश्वर पांडेय भी मौजूद थे। उनके आलावा बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डॉ. राजेश यादव, सचिव डॉ. त्रिलोक रंजन, संरक्षक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा आदि लोग उपस्थित रहे।