Monday - 28 October 2024 - 1:01 PM

बुलेटप्रूफ हुआ गोरखनाथ मन्दिर, अब सीएम योगी खुद परखेंगे सुरक्षा चक्र की मजबूती

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की दोपहर अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर गोरखपुर रवाना हो जायेंगे. मुख्यमंत्री गोरखनाथ मन्दिर की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे. शनिवार को नगर निगम बूथ पर वह एमएलसी चुनाव में मतदान करेंगे. नवरात्रि में नवमी के दिन सीएम योगी कन्या पूजन करेंगे.

गोरखनाथ मन्दिर में हुए हमले की सूचना पाकर दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री गोरखपुर आये थे. हमले में घायल हुए पीएसी के जवानों से उन्होंने बीआरडी मेडिकल कालेज में मुलाक़ात की थी और दोनों जवानों को पांच-पांच लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की थी.

गोरखनाथ मन्दिर पर हमले के बाद गृह विभाग ने गोरखनाथ मन्दिर और लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी थी. गोरखनाथ मन्दिर में बढ़ाई गई सुरक्षा का मुख्यमंत्री खुद जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री यूं भी अष्टमी और नवमी के दिन गोरखनाथ मन्दिर में ही रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने सप्तमी में ही गोरखपुर जाने का कार्यक्रम बना लिया.

गोरखनाथ मन्दिर को वैसे भी हाई सेक्योरिटी ज़ोन का दर्जा प्राप्त है क्योंकि इसी परिसर में मुख्यमंत्री आवास भी है. इतनी सुरक्षा के बावजूद हमलावर का गेट पार कर जाने को गृह विभाग ने बहुत गंभीरता से लिया है. गोरखनाथ मन्दिर को पूरी तरह से बुलेटप्रूफ किया गया है. मौजूदा समय में गोरखनाथ मन्दिर में ऐसी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है कि कोई भी अपराधी इसके करीब भी नहीं पहुँच पाएगा.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी का सुरक्षा घेरा और कसा गया, जानिये कैसी है मुख्यमंत्री की सुरक्षा

यह भी पढ़ें : गोरखनाथ मन्दिर पर हमले को नाकाम करने वाले जवानों से मिले सीएम योगी, कहा…

यह भी पढ़ें : CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी के बाद गोरखनाथ मन्दिर पर हमला

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com