Sunday - 27 October 2024 - 4:23 PM

गोपाल व विवेक ने एसएसआईपीएल को दिलाई जीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। गोपाल यादव (29 रन, 2 विकेट) के आलराउंड खेल व विवेक यादव (65) के अर्धशतक से एसएसआईपीएल ने तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में एनडीबीजी को 27 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।

कॅरियर क्रिकेट स्टेडियम पर एसएसआईपीएल ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 146 रन का स्कोर बनाया। विवेक यादव (65 रन, 46 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) ने अर्धशतक जड़ा। गोपाल यादव ने 29, गौरव सिंह ने 14 व विनय कुमार ने नाबाद 10 रन जोड़े।

एनडीबीजी से अखिलेश यादव ने 3 जबकि रूद्र प्रताप सिंह व मनीष मिश्र ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में एनडीबीजी 19.5 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन ही बना सका। अखिलेश यादव ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।

अंकित तलवार ने 22, रजत सिंह चौहान ने 18 व मनदीप सिंह ने 16 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। एसएसआईपीएल से मयंक, गोपाल यादव व अजय सिंह बिष्ट को 2-2 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच गोपाल यादव चुने गए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com