जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बीते कुछ सालों से उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा विश्व खेल जगत में देखने को मिला है। ऐसे में नई सरकार खेलों को लेकर अब पहले से ज्यादा गम्भीर लग रही है। योगी सरकार की कोशिश है कि यूपी के खिलाड़ियों के पलायन को रोका जाये।
इसके लिए सरकार यूपी में खेलों को लेकर एक रोड मैप तैयार कर रही है ताकि आने वाले वक्त में यहां से किसी भी खिलाड़ियों को दूसरे प्रदेशों का रूख न करना पड़े।
बता दें कि यूपी में खेलों की सुविधाओं का टोटा देखने को मिलता था , इस वजह से यहां के खिलाड़ी यूपी से किनारा कर हरियाणा या फिर पंजाब का रूख करते थे लेकिन योगी सरकार यूपी में खेलों के विकास के लिए ठोस योजना बना रही है।
उधर योगी सरकर यूपी के खिलाडिय़ों के लिए एक और बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। दरअसल काशी में 424 करोड़ की लगत का वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से बन रहा है। इसकी खास बात ये है कि खेल के हिसाब अपने आप फ्लोर और मैट बदल जाएंगे।
बनारस से मिली जानकारी के अनुसार स्टेडियम को world क्लास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इसके लिए पूरी तरह से इंटरनेशनल और नेशनल मानकों का खास ख्याल रखा जा रहा है। इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंटरनेशनल लेवल के स्विमिंग पूलबॉस्केट बॉल, हैंड बॉल, टेलब टेनिस,बैडमिंटन, वॉलीवाल,वेट लिफ्टिंग,जिम, कुश्ती,कराटे जैसे खेलों को बढ़ावा दिया जायेगा। न्यूज-18 की रिपोर्ट माने तो 424 करोड़ की लागत से वाराणसी के सिगरा स्टेडियम को वल्र्ड क्लास बनाने की तैयारी की जा रही है।मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक छत के नीचे 21 से ज्यादा गेम्स को खिलाड़ी खेल सकेंगे।
इस मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक छत के नीचे 21 से ज्यादा गेम्स को खिलाड़ी खेल सकेंगे. सबसे खास बात है कि इस मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल के हिसाब से फ्लोर और मैट ऑटोमैटिक चेंज हो जाएगा। कुल मिलाकर बनारस में भी खेलों का बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार लगातार कोशिशों में लगी हुई है।