जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दोबारा मां बन गई हैं। दरअसल उन्होंने बेटे का जन्म दिया है। बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इस बारे में ज्यादा चर्चा नहीं की थी और दूसरी प्रेग्नेंसी को छिपाकर रखा था। हालांकि विराट कोहली इस वजह से अभी टीम इंडिया में शामिल नहीं है। अब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैन्स को इस बात की जानकारी दी है।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें लिखा है: हम बेहद खुशी और प्यार के साथ ये गुड न्यूज दे रहे हैं कि, 15 फरवरी को हमारे घर बेबी बॉय और वामिका के छोटे भाई अकाय का जन्म हुआ है। हम इस समय आपका आशीर्वाद चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने प्राइवेसी देने का आग्रह किया. प्यार, अनुष्का और विराट।