लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैडेट जूडोका प्रखर कुमार सिंह ने बैंकाक में 18 से 22 जुलाई तक आयोजित एशियन कैडेट एवं जूनियर जूडो प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधत्व करते हुए 90 किग्रा से कम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।
मुरादाबाद के रहने वाले प्रखर ने थाईलैंड और कुवैत के खिलाड़ियों को हराकर यह सफलता हासिल की। प्रखर महेश सैनी के शिष्य हैं। यह जानकारी यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर ने दी।