जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी हॉकी जल्द प्रदेश के हॉकी खिलाड़ियों के लिए उत्तर प्रदेश हॉकी लीग कराएगा। इसके लिए रूपरेखा बन चुकी है। यूपी हॉकी के महासचिव डा.आरपी सिंह के अनुसार लीग के आयोजन के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है और आने वाले दो से तीन माह के अंदर लीग का आयोजन होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि यूपी हॉकी ने पिछले कई सालों में कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता कराई है और इसी क्रम में होने वाली यूपी हॉकी लीग में प्रदेश के कई बेहतरीन अंतर्राष्ट्रीय व सीनियर खिलाड़ी खेलते दिखेंगे जिससे प्रदेश के उदीयमान खिलाड़ियों को कई नई तकनीक सीखने का अवसर मिलेगा।
इस लीग के आयोजन के लिए डबल डॉट कान्सेप्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ योजना बना रहे यूपी हॉकी ने उक्त कंपनी के प्रस्ताव पर सहमति जता दी है। डबल डॉट कान्सेप्ट्स के अनुसार वो े हॉकी लीग के आयोजन के लिए अनुबंध पत्र (एमओयू) जल्दयूपी हॉकी को उपलब्ध करा देगा।
डा.आरपी सिंह ने कहा कि यूपी में हॉकी के गौरवशाली इतिहास को नया आयाम देने के लिए ये लीग एक महत्वपूर्ण पड़ाव होगी।