जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अगर आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से वाराणसी का हवाई सफर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल अब आप ये सफर केवल 55 मिनट में कर सकते हैं।
वाराणसी से लखनऊ की गुरुवार को सीधी फ्लाइट का रास्ता खुल गया है क्योंकि इसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। स्थानीय मीडिया की माने तो वाराणसी से लखनऊ की हवाई दूरी 55 मिनट में तय की जा सकेगी।
जबकि लखनऊ से वाराणसी पहुंचने में 1 घंटे 10 मिनट का समय लगेगा। इसको लेकर इंडिगो एयरलाइंस की ये फ्लाइट शुरू हुई और इसको हफ्ते में तीन दिन चलेगी।
मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को सीधी फ्लाइट चलेगी। इसका समय भी तय कर दिया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार दोपहर 2.20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भरेगी। दोपहर 4.05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से रिटर्न
आज से कुछ साल पहले तक यूपी में सिर्फ दो हवाई अड्डे हुआ करते थे लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह से बदल गई और अब छह साल में हवाई सेवा का काफी विकास हुआ है और ये संख्या दो से अब नौ तक पहुंच गई जबकि आने वाले दिनों में अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तैयार होने वाला है। सीएम ने कहा, उड़ान योजना के तहत प्रधानमंत्री के हवाई चप्पल पहनने वाले का हवाई यात्रा करने का सपना पूरा किया है.