- कोरोना के कुल मामले- चार करोड़ 28 लाख 38 हजार 524
- कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 21 लाख 24 हजार 284
- कुल एक्टिव केस- 2 लाख 2 हजार 131
- कुल मौत- 5 लाख 12 हजार 109
- कुल टीकाकरण- 175 करोड़ 46 लाख 25 हजार डोज दी गई
जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में कोरोना संक्रमण का घटना जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण में 16,051 नए मामले दर्ज हुए तो वहीं 206 मरीजों की मौत हुई। वही कल कोरोना संक्रमण में 19,968 नए मामले दर्ज हुए थे। वहीं इस अवधि में यानि 24 घंटे में 37 हजार 901 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 22 हजार एक्टिव केस कम हो गए।
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी बड़ी नसीहत
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर अब अमेरिका से आई प्रतिक्रिया
यह भी पढ़ें : यूपी में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल
देखा जाये तो अबतक कुल चार करोड़ 28 लाख 38 हजार 524 लोग संक्रमित हुए है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर काफी खतरनाक रही है। इस दौरान कई लोगों को अपनी जिंदगी गवानी पड़ी है। अब तक कोरोना से े 5 लाख 12 हजार लोगों की मौत की नींद सो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : ED की कार्रवाई पर पत्रकार राना अय्यूब ने कहा- सच बोलना…
यह भी पढ़ें : उन्नाव : सपा नेता के खेत से दलित लड़की का शव बरामद, BJP और BSP ने खोला मोर्चा
यह भी पढ़ें : ओवैसी ने कहा-अगर मुस्कान जैसी लड़कियां खतरे में हैं तो मैं सुरक्षा…
हालांकि अच्छी बात यह है कि अबतक 4 करोड़ 21 लाख 24 हजार लोग ठीक हो कर घर लौट गए है। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 3 लाख से कम है. कुल 2 लाख 2 हजार 131 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा हैं। कुल मिलाकर देखा जाये तो कोरोना अब पूरी तरह से कमजोर पड़ रहा है और खात्मे की ओर बढ़ रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 20 फरवरी 2022 तक देशभर में 175 करोड़ 46 लाख 25 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 7 लाख टीके लगाए गए।
वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 76 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 12 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।