जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आती नज़र आ रही है। भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में भी सुधर देखने को मिल रहा है। वित्त वर्ष 2021 -22 की दूसरी तिमाही में 8.4 प्रतिशत GDP ग्रोथ के आंकड़े सामने आए हैं।
मोदी सरकार के लिए कोरोना संकट के बीच लगातार दूसरी तिमाही में जीडीपी के मोर्चे को लेकर अच्छी खबर आ रही है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के जारी आंकड़े के अनुसार चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 8.4 फीसदी जा पहुंची है।
इससे पहले कोरोना संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई- सितंबर में 7.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के जारी आंकड़े के अनुसार इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
ये भी पढ़े: इस शर्त के साथ व्हाइट हाउस छोड़ने को तैयार हुए ट्रम्प
ये भी पढ़े: सीएम योगी ने तय किया सौर ऊर्जा के क्षेत्र में यूपी का बड़ा लक्ष्य
कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल- जून में अर्थव्यवस्था में 23.9 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई थी। उल्लेखनीय है कि चीन की आर्थिक वृद्धि दर जुलाई-सितंबर तिमाही में 4.9 प्रतिशत रही जबकि अप्रैल-जून तिमाही में इसमें 3.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
ये भी पढ़े: जर्मनी में हर तीसरे दिन एक आदमी अपनी पार्टनर की कर रहा है हत्या
ये भी पढ़े: Paytm SBI क्रेडिट कार्ड से क्या होगा फायदा, जानिए पूरी बातें
कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल- जून में अर्थव्यवस्था में 23.9 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई थी। उल्लेखनीय है कि चीन की आर्थिक वृद्धि दर जुलाई-सितंबर तिमाही में 4.9 प्रतिशत रही जबकि अप्रैल-जून तिमाही में इसमें 3.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।