- चार से नौ नवंबर तक लखनऊ में होंगे एलीट ग्रुप ए के मैच
लखनऊ। बीसीसीआई के कैलेंडर की प्रसिद्ध टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट ट्राफी के मैच पहली बार उत्तर प्रदेश में होंगे।
हाल ही में भारत-दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट सीरीज की मेजबानी के बाद अब लखनऊ का अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम अब इस टी20 चैंपियनशिप के 4 नवंबर से होने वाले लीग मुकाबलों की मेजबानी करेगा।
घरेलू क्रिकेट के मैच तटस्थ स्थान पर कराने की बीसीसीआई की नीति के अनुसार लखनऊ को एलीट ग्रुप ए के मैचों के आयोजन का मौका मिला है। वहीं यूपी एलीट ग्रुप ई ए के अपने मैच हरियाणा में खेलेगी।
जानकारी के अनुसार एलीट ग्रुप ए में 4 से 9 नवंबर तक लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे। इस ग्रुप में पंजाब, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, ओडिशा, गोवा व पांडिचेरी की टीमें है।
यह भी पढ़े : ओवल में भारत ने 50 साल बाद रचा इतिहास, इंग्लैंड को दी पटखनी
यह भी पढ़े : विकलांगता की सीमाओं में हमे बंधे रहना मंजूर नहीं, मंजिल तो हम पा लेंगे मंजिल हम से दूर नहीं
यह भी पढ़े : IND vs ENG : लॉर्ड्स TEST के हीरो क्यों हुए लीड्स में जीरो
इन टीमों के बीच प्रतिदिन तीन मुकाबले होंगे जबकि सात नवंबर को रेस्ट डे होगा। इसके बाद इस टी-20 चैंपियनशिप के नाकआउट मैचों की शुरूआत 16 नवंबर से होगी।