- उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन व पराग डेयरी लखनऊ ने सहमति पत्र पर किए हस्ताक्षर
- अभी लखनऊ में पराग के विभिन्न बूथों पर मिलेंगे दुग्ध उत्पाद
- पहले चरण में लखनऊ व लखनऊ परिक्षेत्र के जिलों में मिलेगी सुविधा
लखनऊ। खिलाड़ियों के पौष्टिक व संतुलित आहारों में से एक बेहतर दुग्ध उत्पादों को खिलाड़ियों को किफायती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन और पराग डेरी लखनऊ ने सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।
एमओयू पर पराग डेरी कोआपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के 29 पार्क रोड, लखनऊ स्थित कार्यालय में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व महाप्रबंधक पराग डेयरी लखनऊ ने मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए।
इसके चलते पराग के दूुग्ध व अन्य दुग्ध उत्पादों को लखनऊ में स्थित पराग के विभिन्न बूथों पर खिलाड़ियों को रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि अभी इसकी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लखनऊ में शुरूआत की जा रही है।
हमारी योजना इसे आने वाले समय में पूरे प्रदेश में रोल मॉडल के रूप में लागू करने की है। इस बारे में हम माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे ताकि हमारे प्रदेश के सभी खिलाड़ी इससे लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि इससे माननीय मुख्यमंत्री के राज्य को खेलों के क्षेत्र में अग्रणी बनाने का सपना साकार होने में मदद मिलेगी।
उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त न्यूट्रीशन के लिए डायट का पालन करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है।
उन्होंने इसे खिलाड़ियों को बेहतर डायट उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ी पहल बताया। प्रमुख सचिव दुग्ध विकास सुधीर गर्ग ने कहा कि पराग शुद्ध व वैज्ञानिक तरीके से दूध से प्रोडक्ट बनाने में अग्रणी हैं और खिलाडिय़ों की डायट में दुग्ध उत्पादों का महत्वपूर्ण रोल है।
पीसीडीएफ के मुख्य महाप्रबंधक रवि शंकर गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त खेलों के सभी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के खिलाड़ियों द्वारा अपना परिचय प्राप्त दिखाकर लखनऊ में विभिन्न बूथों से रियायती दरों पर दुग्ध व दुग्ध उत्पाद पा सकेंगे। इसका फायदा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने लखनऊ वाले खिलाड़ियों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि अगर लखनऊ में केडी सिंह बाबू स्टेडियम व अन्य क्रीड़ा संकुलों में निःशुल्क स्थान उपलब्ध कराया जाता है तो उन स्थान पर पराग के द्वारा मिल्क बूथ का भी संचालन किया जाएगा।
ये योजना पहले चरण में लखनऊ व लखनऊ परिक्षेत्र के जिलों (सीतापुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, हरदोई, उन्नाव में लागू होगी। इसके साथ ही इन जिलों में खिलाड़ियों को मिल्क बूथ के आवंटन में भी वरीयता मिलेगी। इस अवसर पर राजस्व परिषद के सदस्य (न्यायिक) सुधीर एम बोबडे (आईएएस), दुग्ध आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील व पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद थे।
लखनऊ में अभी इन जगहों पर मिलेगा रियायती दरों पर दुग्ध उत्पाद
1090 चौराहा बूथ, वेव बूथ, पीसीडीएफ बूथ, सीएसआई टावर मिल्क बूथ, कचहरी मिल्क बूथ, मंडलायुक्त मिल्क बूथ, पीजीआई बूथ, पुरानी डेरी जापलिंग रोड मिल्क बूथ, नई डेयरी चक गंजरिया मिल्क बूथ।