- एबोट कंपनी की एक महीने में 50 लाख टेस्ट किट के उत्पादन करने की योजना है
- अमेरिकी रेग्युलेटर USFDA भी इस टेस्ट किट की स्वीकृति दे चुका है
स्पेशल डेस्क
मुंबई। पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में इसे रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ लेकिन अब भी तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है।
इस संकट के वक्त में एक अच्छी खबर यह है कि अब बहुत जल्द कोरोना की जांच की नई किट सामने आने वाली है। इस किट की खास बात यह है कि केवल पांच मिनट में कोरोना की जांच की जा सकती है।
जानकारी के मुताबिक यह किट अमेरिकी कंपनी एबॉट ने बनाया है। इस किट का नाम रैपिड किट है। भारत में यह किट अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आ सकती है।
इस किट की खास बात यह है कि जांच किट सिर्फ पांच मिनट में कोरोना पॉजिटिव बता देती है और निगेटिव की रिपोर्ट 13 मिनट में आती है।
इसके साथ इस किट का वजन काफी हल्का है और बेहद छोटी भी है। ऐसे में इसे किसी भी जगह आसानी से लाया जा सकता है।
माना जा रहा है कि इसे आसानी से किसी भी अस्पताल के बाहर लगाया जा सकता है और कोरोना की फौरन की जा सकती है।।