- भारत बायोटेक के Covaxin को DCGI ने दी मंजूरी
जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी दुनिया में खौफ देखा जा रहा है। ओमिक्रॉन भी कई देशों में तेजी से पाव पसार रहा है।अब तो ये आशंका मंडराने लगी है कि क्या अब कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है।
कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन की जड़े अब ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है। जानकारी के मुताबिक साउथ अफ्रीका में मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट अब तक 89 देशों में अब जा पंहुचा है। फिलहाल भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के पांव पसारने से खतरा और बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें : बैंक की नौकरी छोड़कर वो बेचने लगा अमरुद क्योंकि…
यह भी पढ़ें : लखनऊ में कांग्रेस द्वारा आयोजित लड़कियों की मैराथन को अनुमति नहीं
कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत में भी अपनी पकड़ मजबूत करता नज़र आ रहा है। ओमीक्रोन के डर से कई जगह नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है जबकि 17 राज्यों में टोटल 415 केस सामने आ चुके है।
उधर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की तरफ से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। दरअसल अब देश में 12 साल तक के बच्चों को भी कोरोना टीका लगेगा।
यह भी पढ़ें : इस व्यवस्था को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया बिहार
यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार से मिलने वाला है नये साल में ये तोहफा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक और आईसीएमआर की ओर से विकसित कोवैक्सीन (covaxin) को मंजूरी दे दी है। ये जानकारी न्यूज एजेंसी की तरफ से दी गई है।
कंपनी की माने तो उसका टीका 2 साल तक के बच्चों पर प्रभावी और सुरक्षित है। कंपनी बच्चों पर ट्रायल का डेटा ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीसीजीआई को सौंप चुकी है। हालांकि डीसीजीआई ने पहले चरण में 12 साल तक के बच्चों को ही टीका लगाने की मंजूरी दी है।