स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को रोकने लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाने का कड़ा फैसला लिया है। उधर यूपी में कोरोना वायरस को रोकने के लिए योगी पहले से ही सख्त कदम उठाते दिख रहे हैं। इसलिए उन्होंने पहले ही लॉकडाउन की घोषणा की थी।
अगर लखनऊ की बात की जाये तो लॉकडाउन का असर भी अब देखने को मिल रहा है। राजधानी के लोग कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और इसका नतीजा यह रहा कि पांच दिन से कोरोना संक्रमण का मामला लखनऊ में देखने को नहीं मिला है।
जानकारी के मुताबिक यूपी में अब तक 22 केस सामने आये थे और सबसे अच्छी बात यह है कि 11 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए है।
इतना ही नहीं कोरोना के मरीजों का चिकित्सा विभाग बेहतर ध्यान रख रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना के इलाज के लिए सरकार की तरफ से कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। योगी ने कोरोना के लिए काम कर रहे चिकित्सकों का खासतौर पर शुक्रिया अदा किया है।
उधर कोरोना सैम्पल कलेक्शन के नोडल ऑफिसर डॉ. एपी सिंह ने बताया है कि लगातार जांच के लिए संदिग्ध लोगों के नमूने एकत्र किए जा रहे हैं।
बता दें कि लखनऊ में कोरोना वायरस को लेकर तब दहशत फैल गई थी जब बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका लंदन से लखनऊ में आकर दो पार्टियों में शामिल हुई थी। इसके बाद से लखनऊ में अचानक से कोरोना वायरस का मामला बढ़ गया था।