उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा स्वर्गीय मुन्नी देवी सिरोठिया उत्तर प्रदेश महिला T 20 लीग चैंपियनशिप का रोमांचक मुकाबला आगरा और लखनऊ के बीच पुलिस लाइन ग्राउंड पर खेला गया.
लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. आगरा ने 20 ओवर में 136 रन बना कर लखनऊ को 137 रन का लक्ष्य दिया.
लखनऊ ने 20वे ओवर की अंतिम बॉल पर लखनऊ की कप्तान अर्जू सिंह ने चौका मारकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। इस मैच की प्लेयर ऑफ द मैच संध्या छेत्री को डीसीए के अध्यक्ष व प्रमुख सचिव के रविंद्र नायक और जिलाधिकारी ने दिया। दोनों टीम को अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए पूर्व रणजी खिलाड़ी व डीसीए के नए उपाध्यक्ष पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बधाई दी.
उप विजेता टीम की कप्तान अंजली सिंह को ट्रॉफी, प्राइज, और प्रमाण पत्र प्रदान किया. फिर विजेता टीम की कप्तान अर्जू सिंह को विजेता ट्रॉफी,प्राइज, और प्रमाण पत्र मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोशियेसन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर रियासत अली, प्रेम मनोहर गुप्ता,श्याम बाबू, डीसीए नए उपाध्यक्ष भीम जी उपाध्याय सीडी ओ जालौन और टूर्नामेंट के कनवीनर प्रदीप सिरोठिया ,सचिव विकास कुमार और डीसी ए के सभी पदाधिकारियों ने सयुक्त रूप से प्रदान की.
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधिक्षक ईरज राजा, सीडीओ भीमजी उपाध्याय ने खेल के प्रोत्साहन पर खिलाड़ियों को अवगत कराया.
यूपीसीए के डायरेक्टर रियासत अली, प्रेम मनोहर गुप्ता, श्याम बाबू ने प्रदेश की क्रिकेट के विकास पर प्रकाश डाला, संचालन डीसीए सचिव विकास कुमार, इस मौके पर टूर्नामेंट के कनवीनर प्रदीप सियोठिया, वरिष्ठ सदस्य शरद श्रीवास्तव छोटे लाल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अनिल सिंदूर, संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, हरेंद्र विक्रम सिंह, उदयवीर सिंह, डॉ राकेश रंजन शर्मा, डॉ वीरेंद्र , लल्ला सेंगर, डॉ अविनाश कुमार,संदीप सिंह के अलावा रिक्की सिंह, सचिन पाटकर, राजकुमार, कमल सैनी,अनिल कुमार, केशव शुक्ला और सौरभ पाठक एवं स्कोरिंग सचिन पाटकर ने की.