जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मौजूदा समय में महंगाई लगातार बढ़ रही है। इतना ही नहीं लोगों के पास रोजगार नहीं है और उसपर से महंगाई की वजह से लोगों को अपनी जिदंगी चलाना काफी मुश्किल हो रहा है।
पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं इसके आलावा रोज मर्रा की खाने पिने की चीजों के दामों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है तो दूसरी ओर घरेलू सिलेंडर की कीमत हर महीनें बढ़ रही है। इस वजह से लोगों काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
हालांकि अब एक अच्छी खबर आ रही है। दरअसल एक नवम्बर यानी आज से देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती की गई है।
ये भी पढ़े : मतदाताओं को लुभाने के लिए बंगला गीत गायेंगे भाजपा नेता!
ये भी पढ़े : महिला दिवस : इस मौके पर दिल्ली पहुंच रही करीब 40 हजार महिलाएं
ये भी पढ़े : कितनी सशक्त हुईं महिलाएं ?
आज (मंगलवार), 1 नवंबर 2022 से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया है। दूसरी ओर तरफ घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि 6 जुलाई से घरेलू सिलेंडर की कीमत स्थिर है। बता दें कि भारत की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम तय करती हैं।
क्या हैं कमर्शियल सिलेंडर की नई दरें
- दिल्ली में 19 किलो के इंडेन एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत अब 1744 रुपये हो गई है, जो पहले 1859.5 रुपये थी
- मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 में मिलता था जो अब 1696 रुपये में मिलेगा
- चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1893 रुपये है, जिसके लिए पहले 2009.50 रुपये देने पड़ते थे
- कोलकाता में अब कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1846 रुपये होंगे, जो पहले 1995.50 रुपये का था
14.2 किलो वाले सिलेंडर का प्राइस क्या है?
- दिल्ली में घरेलू सिलेंडर का भाव 1053 रुपये है
- कोलकाता में 1079 रुपये
- चेन्नई में 1068.5
- मुंबई में 1052 रुपये में 14.2 किलो वाला सिलेंडर मिल रहा है