जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के करण शर्मा को बीसीसीआई के प्रतिष्ठित दलीप ट्राफी टूर्नामेंट के लिए चयनित सेंट्रल जोन की टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम कोच उत्तर प्रदेश के आशीष विंस्टन जैदी होंगे। इस टीम का चयन आज नई दिल्ली में हुई सेंट्रल जोन की राज्य एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ।
इस दौरान चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की सीनियर चयन समिति के चेयरपर्सन अमरीश गौतम ने की। चयनित टीम की जानकारी यूपीसीए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित चटर्जी ने बुधवार को जारी प्रेस नोट के माध्यम से दी।
सेंट्रल जोन की चयनित टीम
करण शर्मा (कप्तान-यूपीसीए), शुभम शर्मा (उप कप्तान-एमपीसीए), हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर-एमपीसीए), यश दुबे, गौरव यादव, वेंकटेश अय्यर, कुमार कार्तिकेय (एमपीसीए), प्रियम गर्ग, रिंकू सिंह, अंकित राजपूत (यूपीसीए), अशोक मनेरिया, अनिकेत चौधरी (आरसीए), अक्षय वाडेकर (विकेटकीपर-वीसीए), दीपक धपोला (सीएयू), आदित्य सर्वतेय (वीसीए)।