- उड़ानों पर लगा बैन हटा
- 2 साल बाद आज से 63 देशों के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर अब कम हो गया है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल फ्लाइट्स को फिर से बहाल हो गई है।
दो साल के लंबे समय के बाद छह भारतीय एयरलाइंस और 60 विदेशी एयरलाइंस ने आज से भारत को 63 देशों से जोड़ना शुरू कर दिया है। विमानन नियामक डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अंतिम कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया है।
बता दे कि एविएशन रेगुलेटरी डीजीसीए ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि कि भारत और यहां से जाने वाले शेडयूल्ड इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर्स सर्विसेज 27 मार्च से फिर शुरू होंगी। इसके लिए आदेश जारी किया था ।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि ‘दुनिया भर में वैक्सीनेशन के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए हितधारकों के परामर्श से, भारत सरकार ने 27.03.2022, यानी समर शेड्यूल 2022 की शुरुआत से भारत के लिए अनुसूचित कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।’
यह भी पढ़ें : शायद न आए अब कोरोना की तीसरी लहर -एम्स निदेशक
यह भी पढ़ें : रूस के इस शर्त की वजह से तेल की कीमतों में लगी आग
बता दें कि इससे पहले कोरोना के नए म्यूटेंट वैरिएंट ओमिक्रॉन से लोगों में दहशत का माहौल था और ओमिक्रॉन की वजह से तीसरी लहर का कहर भी देखने को मिल रहा था। इसके बाद भारत सरकार ने 19 जनवरी को इन उड़ानों के सस्पेंशन को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया था।
ऐसे में देखा जाये तो दो साल बाद फिर इंटरनेशनल फ्लाइट्स उड़ान भरती नजर आयेगी। कोरोना की पहली और दूसरी लहर काफी खतरनाक थी और इसमें कई लोगों की जान चली गई थी।
यह भी पढ़ें : पुलिस कमिश्नर बनकर वो कर रहा है युवती को ब्लैकमेल
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा सरकार सही, राष्ट्र हित के सामने जाति या व्यक्ति हित अहम नहीं
इतना ही नहीं इसके बाद कोरोना की तीसरी लहर का अच्छ असर देखने को मिला। हालांकि अब कोरोना पूरी तरह से कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। इस वजह से सरकार के साथ-साथ आम लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़ें : रविचंद्रन अश्विन ने TEST विकेट के मामले में कपिल को पीछे छोड़ा
यह भी पढ़ें : रिपोर्ट में दावा, रूस यूक्रेन में लड़ने के लिए सीरियाई लड़ाकों की कर रहा भर्ती
दो साल के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर से बैन को खत्म कर दिया है और कोरोनावायरस महामारी के कारण निलंबित की गई विदेशी उड़ानें अब 27 मार्च से फिर से शुरू हो गई है।