जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है। कोरोना को रोकने के लिए टीकाकरण का काम भी तेजी से चल रहा है। देश में 11 अप्रैल से ‘टीका उत्सव’ भी शुरू हो चुका है।
इस अभियान का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाना है। 11 से 14 अप्रैल के बीच चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान को ‘टीका उत्सव नाम दिया गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 10 करोड़ 45 लाख करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
उधर इस महामारी से लड़ने के लिए एक और वैक्सीन को सरकार ने मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार ने रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक V को भी आपातकालीन मंजूरी दे दी है।
इसकी मंजूरी के साथ भारत में अब तीन कोरोना वैक्सीन आ गई है। बता दे कि देश में एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार कोविशील्ड और भारत बायोटेक-आईसीएमआर के टीके कोवैक्सीन को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।
हैदराबाद आधारित दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने पिछले सप्ताह भारत सरकार से स्पूतनिक वी के लिए मंजूरी मांगी थी।
रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) ने सितंबर 2020 में डॉ. रेड्डीज से भारत में क्लीनिकल ट्रायल के लिए पार्टनरशिप की थी। रूसी वैक्सीन 91.6 फीसदी प्रभावी है और यूएई, भारत, वेनेजुएला और बेलारूस में फेज 3 के क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है।
ऐसा में उम्मीद की जा रही है कि इस रूसी वैक्सीन से कोरोना को हारने में मदद मिलेगी। पिछले 24 घंटे में एक लाख 68 हजार कोरोना के नए केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 904 लोगों की मौत हो गई।