जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बीते कुछ महीनों से आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है। पेट्रोल-डीजल के दामों में हर दिन भारी उछाल देखने को मिल रहा है।
पेट्रोल के दाम अब सौ रुपये से ज्यादा के हो गए है जबकि गैस के दामों में हर महीनें उछाल देखने को मिलता है। त्योहारों के इस सीजन में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है लेकिन दिवाली की पूर्व संध्या पर मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया।
और आम आदमी को दिवाली से पहले थोड़ी राहत देते हुए पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है।
सरकार से मिली जानकारी के अनुसार डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी पेट्रोल की तुलना में दोगुनी की गई है। इसके साथ ही राज्यों ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का आग्रह किया है।
डीजल कई शहरों में 110 रुपये के पार और पेट्रोल 121 के पार जा चुका है। इस वजह से आम इंसानों काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये जा पहुंची है। वहीं, डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
यह भी पढ़ें : राजभर की पार्टी लड़ाएगी मुख्तार अंसारी को चुनाव
यह भी पढ़ें : गोरक्षपीठ की तीन पीढ़ियों का संघर्ष और योगी की अयोध्या
यह भी पढ़ें : शिवपाल और अखिलेश मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली
इस वजह से मोदी सरकार निशाने पर है। विपक्ष महंगाई को लेकर सरकार को लगाातर घेर रही है। जानकारों की माने तो लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को कुछ अहम राज्यों में मिली हार का बड़ा कारण महंगाई को ही माना जा रहा था। उपचुनाव नतीजों के अगले दिन ही पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने का एलान कर दिया गया।