जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के युवा नौजवान आज हर क्षेत्र में अपने प्रतिभा और टैलेंट का लोहा मनवा रहे हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की हाल में आयोजित लेवल II अंपायर परीक्षा में उत्तर प्रदेश के चार पूर्व क्रिकेटरों ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है।
उनमें लखनऊ के अश्विनी मंधानी ,तन्मय श्रीवास्तव , अंकित तिवारी और ताहिर अब्बास का नाम शामिल है। यूपीसीए के इतिहास में पहली बार जब चार सीनियर खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)लेवल-2 अंपायर परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है।
हॉल में ही बीसीसीआई ने जून 2023 में सेवानिवृत्त क्रिकेटरों के लिए अंपायर लेवल II परीक्षा आयोजित की थी। जिन उम्मीदवारों ने 150 में से 120 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे 17,18,19 अगस्त 2023 को अहमदाबाद में आयोजित होने वाले बीसीसीआई ओरिएंटेशन कार्यक्रम और सेमिनार में भाग लेने के लिए पात्र हैं।
उत्तर प्रदेश के अश्वनी मंध्यानी ने 140 अंक हासिल कर अंपायर लेवल II परीक्षा में पास हुए है। तन्मय श्रीवास्तव ने 135 अंक हासिल किया है जबकि अंकित तिवारी ने 131.5 अंक हासिल किया है।
इसके आलावा ताहिर अब्बास ने 124 अंक हासिल कर बीसीसीआई ओरिएंटेशन कार्यक्रम और सेमिनार में भाग लेने के लिए पात्र हैं। अश्विनी मंधानी ने इस परीक्षा में उत्तम अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया है जिस पर लखनऊ के खेल प्रेमियों ने ख़ुशी जताई। बीसीसीआई के मुताबिक ये परीक्षा जून में आयोजित की गई थी।