जुबिली न्यूज डेस्क
दीपावली और छठ के लिए यात्रियों के लिए खुशखबरी है, घर जाने के लिए परेशान न हों. रेलवे आपके लिए स्पेशल ट्रेन लेकर आया है. त्योहारों के सीजन को देखते हुए रेलवे ने कई नई स्पेशल ट्रेन चला रहा है. दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पर्व के लिए दादर-बलिया-दादर के बीच हफ्ते में तीन दिन और गोरखपुर-दादर के बीच सप्ताह में चार दिनस्पेशल ट्रेन चलायी जा रही हैं. ट्रेनों का समय और दिन नोट कर लें.
त्योहारों पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे दादर-बलिया-दादर के बीच त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चला रहा है. ये ट्रेन भोपाल मण्डल के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति और बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर जाएगी. इसी तरह गोरखपुर-दादर के बीच सप्ताह में चार दिन स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी. जो भोपाल मण्डल के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति और बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी.
दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
बता दे कि दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. जो 31 अक्टूबर तक प्रति सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दादर स्टेशन से दोपहर 14.15 बजे रवाना होगी. अगले दिन रात 1.05 बजे हरदा पहुंचेगी. वहां दो मिनट रुककर 02.25 बजे इटारसी, 04.00 बजे रानी कमलापति और सुबह 6.45 बजे बीना पहुंचेगी. बीना से 6.50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात 01.45 यानि पौने दो बजे बलिया पहुंचेगी. ये कुल 13 फेरे करेगी.
बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलायी जाएगी. ये भी 13 फेरे करेगी. ये ट्रेन प्रति बुधवार, शुक्रवार, रविवार को बलिया स्टेशन से दोपहर 15.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.40 बजे बीना पहुंचेगी. उसके बाद दोपहर 13.45 बजे रानी कमलापति, 15.15 बजे इटारसी, शाम 16.18 बजे हरदा होते हुए तीसरे दिन तड़के 03.35 बजे दादर स्टेशन पहुँचेगी.
दादर-गोरखपुर-दादर स्पेशल
गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है जो 30 अक्टूबर तक चलायी जाएगी. इसके कुल 18 ट्रिप होंगी. ये सप्ताह में चार दिन प्रति मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को दादर स्टेशन से दोपहर 14.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रात 01.05 बजे हरदा पहुंचेगी. वहां से रात 02.25 बजे इटारसी, सुबह 04.00 बजे रानी कमलापति और 6.45 बजे बीना पहुंचेगी. बीना से प्रस्थान कर, तीसरे दिन रात 02.45 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी.
गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 3 अक्टूबर से रवाना हो गयी है जो एक नवंबर तक 18 ट्रिप करेगी. सप्ताह में चार दिन प्रति सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से दोपहर 14.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.40 बजे बीना पहुंचेगी. बीना से दोपहर 13.45 बजे रानी कमलापति, 15.15 बजे इटारसी और 16.18 बजे हरदा होते हुए तीसरे दिन 03.35 बजे दादर स्टेशन पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें-क्या कांग्रेस का हाथ छुड़ा कर अशोक चव्हाण थामेंगे कमल?
गाड़ी के हॉल्ट
रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो, महोबा, बाँदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 17 कोच रहेंगे.
ये भी पढ़ें-2024 से पहले BJP उठाने जा रही यह बड़ा कदम, जानें टीम नड्डा का ‘मास्टर प्लान’