जुबिली न्यूज़ डेस्क
नयी दिल्ली। पेंशन होल्डर को समय- समय पर लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करना होता है। हालांकि ऑनलाइन ऑप्शन भी मौजूद हैं लेकिन अभी भी देशभर में बड़ी संख्या में लोगों को इसे जमा करने के लिए लाइन में लगना होता है।
अगर आप नवंबर 2020 के लिए लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करने वाले हैं तो यह बात आपके लिए जानना बेहद जरुरी है। दरअसल कई ऐसे पेंशनर हैं जिन्हें नवंबर 2020 में यह सर्टिफिकेट जमा ही नहीं किया है। हां इसके लिए कुछ खास परिस्थितियां हैं।
ये भी पढ़े: तो क्या इसलिए मुख्यमंत्री बनते-बनते रह गए तेजस्वी?
ये भी पढ़े: पटाखा उद्योग पर रोक से भारी नुकसान, दिवाली का उत्साह हुआ फीका
वैसे पेंशनर को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की जरूरत नहीं है अगर आपकी पेंशन को शुरू हुए एक साल से भी कम समय हुआ है। अगर आपने दिसंबर 2019 या उसके बाद अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा किया है। ईपीएफओ ने ऐसे पेंशन होल्डर्स के लिए यह जरूरी सूचना शेयर की है ताकि आप बेवजह लाइन में जाकर खड़े होने से बच सकें।
ये भी पढ़े: बिहार : एनडीए की जीत की क्या रही वजह
ये भी पढ़े:बिहार : एनडीए को पूर्ण बहुमत, आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी
Attention Pensioners!
Is your life certificate due in November 2020?
पेंशनर ध्यान दें!
क्या नवंबर 2020 में आपको जीवन प्रमाण पत्र जमा करना है? #EPFO #SocialSecurity #HumHainNa #Pension pic.twitter.com/xDID4tQ7De
— EPFO (@socialepfo) November 11, 2020
अगर आपके लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी हैं तो आप भीड़ में लाइन में खड़े होने से बचने के ऑप्शन पर विचार कर सकते हैं। इसके लिए आप नजदीकी CSC सेंटर में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। नजदीकी CSC सेंटर का पता करने के लिए https://locator.csccloud.in/ पर विजिट कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने बैंक की ब्रांच या उमंग ऐप पर भी इसे जमा कर सकते हैं।
आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी जाकर आधार बेस्ड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट इशू करा सकते हैं। आप चाहें तो पोस्टमैन के जरिए घर पर भी इसके लिए सर्विस ले सकते हैं। इस सर्विस के लिए आपको 70 रुपए सर्विस चार्ज देना होता है। इससे आप पेंशन डिपार्टमेंट या बैंक जाने से बच जाएंगे।
ये भी पढ़े: MI vs DC, IPL Final 2020: मुंबई की बादशाहत कायम, जीता 5वां खिताब
ये भी पढ़े: तो क्या RJD के साथ भी हो रहा धोखा, जारी की 119 सीटाें की लिस्ट…