न्यूज़ डेस्क
दिल्ली में रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। जी हां अगर आप दिल्ली में रहते है और मेट्रो से सफ़र करते है तो इस खबर से आपको राहत मिल सकती है। दरअसल दिल्ली मेट्रो ने अपने एक नियम में बदलाव किया है। इसके तहत यात्री अब पहले के मुकाबले भारी सामान लेकर मेट्रो में सफर कर सकेंगे।
एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, अभी तक आप मेट्रो में केवल 15 किलो वजन तक ही सामान ले जा सकते थे। लेकिन अब इसकी सीमा 15 किलोग्राम से बढ़ाकर 25 किलोग्राम कर दी गई है। इस बदलाव के संबंध में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
मेट्रो में 25 किलो तक ले जा सकेंगे सामान
मंत्रालय की ओर से जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार, मेट्रो ट्रेन में सफ़र के दौरान अब यात्रियों को 25 किलोग्राम वजन तक का केवल एक बैग ले जा सकेंगे, लेकिन शर्त ये है कि यह गठरी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सरकार ने मेट्रो रेलवे (भाड़ा और टिकट) नियमावली-2014 में बदलाव किये है।
इसके अलावा कहा गया है कि मेट्रो रेलवे प्रशासन की मंजूरी के बिना कोई भी व्यक्ति मेट्रो ट्रेन में यात्रा के दौरान एक से अधिक बैग नहीं ले जा सकता। इस बैग का आकार 80cm x 50cm x 30cm के आकार होना चाहिए। साथ ही इसका वजन 25 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए। बता दें कि मौजूदा समय में बैग का आकार 60cm X 45cmX 25cm लागू है। वहीं वजन 15 किलोग्राम से अधिक नहीं हैं।
एयरपोर्ट वाली मेट्रो में 32 किलो तक ले जा सकेंगे
वहीं जो मेट्रो एयरपोर्ट से जुड़ी है उसके लिए सामान का वजन 32 किलो तक ले जाने की अनुमति है। साथ ही इसमें भी गठरी के रूप में सामान ले जाने की पाबंदी लगे गयी है। इसके अलावा किसी को भी मेट्रो ट्रेन में यात्रा के दौरान एक से अधिक बैग ले जाने की अनुमति नहीं है। बैग के आकार की बात करें तो यह 90cm x 75cm x 45cm होना चाहिए। साथ ही वजन 32 किलोग्राम से अधिक न हो।