लखनऊ। खेल सुविधा प्रबंधन के माध्यम से स्पोर्ट्स कल्चर के प्रसार में योगदान कर रहे लखनऊ के डा.आनन्द किशोर पाण्डेय को इंटरनेशनल बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
साल 2024 के लिए खेल सुविधा प्रबंधन में मोस्ट प्रोमिसिंग एंड डायनेमिक रोल के लिए यह अवार्ड डा.आनन्द किशोर पाण्डेय को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह के दौरान दिया गया।
ब्रांडमैन इंडिया द्वारा हाल ही में नई दिल्ली के क्राउन प्लाजा में आयोजित इस समारोह में अभिनेता बिंदु दारा सिंह (पहलवान दारा सिंह के सुपुत्र) ने खेल प्रमोटर व स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक डा.आनन्द किशोर पाण्डेय को प्रदान किया।
अभिनेता बिंदु दारा सिंह ने इस अवसर पर कहा कि खेल प्रमोटर व स्पोर्ट्स फैसिलिटी मैनेजमेंट के माध्यम से खेल व खिलाड़ी को बढ़ावा देने में सतत सक्रिय डा. आनन्द किशोर पाण्डेय को एक उदाहरण बताया। यह अवार्ड उनकी अथक प्रतिबद्धता का एक प्रतीक है और उनके समर्पण का उदाहरण है।
डा.आनन्द किशेर पाण्डेय देश के कई प्रसिद्ध शिक्षण संस्थाओं एवं विश्वविद्यालय के साथ खेल प्रबंधन के लिए कार्य कर रहे हैं।