- देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 लाख 38 हजार नए केस
- कल के मुकाबले 20 हजार कम
- अब तक कुल 158 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है
जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना महामारी की रफ्तार बहुत तेज़ हो गई है। अब देश में करीब दो लाख लोग रोजाना संक्रमित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रान 70 फीसदी तेज़ी से फैल रहा है।
अब यह ज़रूरी नहीं है कि किसी संक्रमित के सम्पर्क में आने से ही यह संक्रमण होने की सम्भावना हो क्योंकि ओमिक्रान हवा में फैल चुका है। इससे बचाव का सिर्फ एक ही साधन है मास्क। देश के कई हिस्सों में कोरोना के आंकड़े डराने वाले रहे हैं लेकिन अब कोरोना की रफ्तार थोड़ी कमजोर पड़ती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें : चीन को देश की सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज़ सौंपने वाले पत्रकार की सम्पत्ति जब्त
यह भी पढ़ें : इस काल रिकार्डिंग ने 24 घंटे में ही सुलझा दिया डबल मर्डर केस
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 38 हजार 18 नए केस सामने आए हैं जबकि 310 लोगों ने दम तोड़ा है। दूसरी ओर कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 8 हजार 891 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 157 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें : …तो इसलिए कांग्रेस नेत्री ने खुद पर चलवाई थी गोली
यह भी पढ़ें : यूपी में पिछले 48 घंटे में BJP को कितना नुकसान हुआ?
यह भी पढ़ें : IPL 2022 : ये खिलाड़ी हो सकते हैं लखनऊ की टीम का हिस्सा
राहत की बात ये है कि इस दौरान 1 लाख 57 हजार 421 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। कुल की तुलना में आज कोरोना के 20 हजार 71 कम मामले आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 17 जनवरी 2022 तक देशभर में 158 करोड़ 4 लाख 41 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज लगाया जा चूका है बीते दिन 79.91 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 70.54 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 16.49 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 14 फीसदी से ज्यादा है।