जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत बायोटेक ने नेजल कोरोना नैक्सीन को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है। इस जानकारी में बताया गया है कि बहुत जल्द इसे मार्केट में लांच किया जा सकता है।
दरअसल नेजल कोरोना वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल पूरा कर लिया गया है और अगर सबकुछ सही रहा और लॉन्च करने की अनुमति मिल जाएगी और यह दुनिया का पहली क्लिनिकली प्रोवेन नेजल कोविड-19 वैक्सीन होगी।
मीडिया रिपोट्र्स में बताया गया है कि भारत के औषधि महानियंत्रक की विषय विशेषज्ञ समिति ने भारत बायोटेक को अपने इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन के लिए ‘फेज-3 बूस्टर खुराक अध्ययन’ के लिए ‘सैद्धांतिक रूप से’ मंजूरी दे दी। इस तरह से देखा जाये तो ये भारत की पहली इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन होगी। मान जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में इसके पहले प्रोटोकॉल सौंपने के लिए कहा गया था।
भारत बायोटेक की वेबसाइट में कहा गया है कि इंट्रानेजल वैक्सीन आईजीजी, म्यूकोसल आईजीए, और टी सेल प्रतिक्रियाओं को बेअसर करने वाले इम्यून रिस्पांस को उत्तेजित करता है और संक्रमण के स्थान पर (नाक के म्यूकोसा में) प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया बनाता है जो कोरोना के संक्रमण और ट्रांसमिशन दोनों को रोकने करने के लिए जरूरी है। बता दें कि देश में कोरोना कम नहीं हुआ है। हालांकि थोड़ कमजोर पड़ा लेकिन कोरोना का कहर अब भी जारी है।
बीते दो दिन से कोरोना के नए मामलों की संख्या में बढ़ौत्तरी देखने को मिली है।देश में कोविड-19 के एक दिन में 12,899 नए मामले आए हैं।इस दौरान 15 लोगों की मौत भी हुई है। संक्रमण के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 72,474 तक पहुंच चुकी है. जो देश के लिए एक बड़ी चिंता की बात है।
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी को सुविधाएं दिलाने वाले डिप्टी जेलर सस्पेंड
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के मुकदमे की सुनवाई से जज ने किया इनकार
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के बांदा जेल से लखनऊ जाने के दौरान लीक हुई जानकारी के मामले में जांच शुरू
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल