जुबिली न्यूज डेस्क
विशेषज्ञ बार-बार लोगों को आगाह कर रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक हो सकती है। फिलहाल इस चिंता के बीच एक राहत भरी खबर मिली है।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि अगस्त महीने में बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान यह जानकारी दी है।
अभी तक देश में 18 साल या उससे ऊपर की आयु वाले व्यस्कों को ही कोरोना का टीका दिया जा रहा है।
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, भाजपा संसदीय दल की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार संभवत: अगले महीने से बच्चों को टीका लगाना शुरू कर देगी।
यह भी पढ़ें : CAA के नियम पर अमित शाह ने क्यों मांगा वक्त
यह भी पढ़ें : किसे मिलेगी कर्नाटक की कमान, आज शाम हो सकता है ऐलान
यह भी पढ़ें : परमबीर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, देश छोड़ने पर लगी रोक
विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे और फिर से स्कूल खोलने के लिए बच्चों को टीका दिया जाना एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।
वहीं भारत में अब तक सितंबर महीने तक बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन आने की संभावना जताई जा रही थी। एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी बीते दिनों यह कहा था कि देश में सितंबर तक बच्चों को टीका लगना शुरू किया जा सकता है।
उन्होंने इसके पीछे का कारण बताया था कि जाइडस कैडिला ने ट्रायल कर लिया है और उसे आपात इस्तेमाल की मंजूरी का इंतजार है।
यह भी पढ़ें : कुंद्रा को पहले ही हो गया था गिरफ्तारी का अंदाजा, इसलिए किया था ये काम
यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics : स्पेन से मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम की बड़ी जीत
यह भी पढ़ें : कोरोना को लेकर चीन का नया राग, कहा-अमेरिका की लैब से…
भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का ट्रायल भी बच्चों पर अगस्त या सितंबर तक पूरा हो सकता है। वहीं, फाइजर की वैक्सीन को अमेरिकी नियामक से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है।
ऐसे में उम्मीद है कि भारत में भी सितंबर तक बच्चों को टीका लगाने का अभियान शुरू हो जाएगा।