Saturday - 2 November 2024 - 7:59 AM

UP का छोरा अब स्पेन में दिखायेगा फुटबॉल का जादू

  •  स्पेन में चमक बिखेरने को बेताब बनारस के हसन आलम 
  •  स्पेन के फुटबॉल क्लब ने किया एक साल का करार 
  •  कल मैड्रिड के लिए रवाना होगा बेनियाबाग स्टार फुटबॉलर 

जुबिली स्पेशल डेस्क

वाराणसी। शहर के सबसे पुराने फुटबॉल क्लब बनारस स्पोर्टिंग के तेज तर्रार फॉरवर्ड हसन आलम जल्द ही स्पेन के नामचीन सीएफ यूनियन लिएरा क्लब से खेलते नजर आएंगे।

स्पेन के 3 डिवीजन क्लब ने हसन आलम के साथ एक साल का करार किया है। हसन 9 अक्टूबर को मुंबई से स्पेन की राजधानी मैड्रिड के लिए रवाना होंगे।

हसन को फुटबॉल विरासत में मिली है। उनके पिता नूर आलम अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर रह चुके और भारत के लिए खेल चुके हैं। वहीं हसन आलम के चाचा भी राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉलर रह चुके हैं।

अपने चयन को लेकर हसन आलम ने जुबिली पोस्ट को बताया कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खेल से काफी प्रभावित है और उन्ही की तरह बनना चाहते हैं लेकिन ये इतना आसान नहीं है।

हसन बताते हैं कि अब मुझे और कड़ी मेहनत करनी होगी। अभी मेरा करार एक साल का है। ऐसे में मुझे अपने खेल में और सुधार करना होगा कि ताकि मेरा करार और आगे बढ़े।

उन्होंने बताया कि मेरे परिवार का फुटबॉल से खास नाता रहा है। इस वजह से देखा जाये तो उनके खून में फुटबॉल दौड़ता है। उन्होंने कहा कि बनारस में प्रतिभा कोई कमी नहीं है लेकिन एक अच्छे फुटबॉल मैदान की कमी जरूर खल रही है।

शुक्रवार की दोपहर में पत्रकारों से बातचीत में बनारस स्पोेर्टिंग क्लब के सचिव नूर आलम ने बताया कि स्पेन के क्लब से करार भारतीय फुटबॉल के लिए एक गौरवशाली पल है।

हसन आलम राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉलर हैं। 19 अप्रैल 1999 को जन्मे हसन आलम के खेल कैरियर शुरुआत बेनियाबाग के फुटबॉल मैदान से हुई है।

नूर आलम ने बताया कि पांच फिट 10 इंच कद-काठी के हसन 2016-17 की बनारस जिला फुटबाल लीग में शीर्ष स्कोरर रहे।

इसी साल प्रयागराज में संपन्न अन्डर 19 स्टेट फुटबॉल चैंपियनशीप में उन्होंने वाराणसी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को चौंका दिया।

इसी प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन अण्डर 19 बीसी राय ट्राफी के लिए हुआ था। यह प्रतियोगिता 2017 में ही बिलासपुर (छत्तीसगढ) में आयोजित हुई थी।

नूर आलम ने बताया कि 2019 के सीनियर नेशनल फुटबॉल (संतोष ट्राफी) चैंपियनशीप में हिस्सा लेने वाली यूपी टीम के भी हसन सदस्य रहे।

पत्रकारवार्ता में मौजूद धुरंधर सेंटर फारवर्ड हसन आलम ने बताया कि सेंटर फारवर्ड के अलावा वे राइट और लेफ्ट दोनों विंग से विपक्षी टीम हमला बोलने में माहीर हैं।

उन्होने बताया कि स्पेन जैसे फुटबाल के महारथी देश में खेलना बड़ी बात है। जिस क्लब से मेरा करार हुआ है। उसने मेरे कई मैचों का वीडियो फुटेज देखने के बाद ही मुझे साइन किया है। यह करार फिलहाल एक साल के लिए है।

उधर हसन हालम के विदेशी क्लब से खेलने की खबर से बनारस स्पोंर्टिंग क्लब के सहित शहर के तमाम फुटबाल क्लबों के खिलाड़ियों और स्पोर्ट्स प्रमोटरों ने हर्ष जताया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com