Saturday - 2 November 2024 - 6:22 PM

GOOD NEWS: लखनऊ के आनंद किशोर पाण्डेय बने ताइक्वांडो प्रीमियर लीग के मुख्य सलाहकार

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। लखनऊ के खेल प्रमोटर आनंद किशोर पाण्डेय को प्रो ताइक्वांडो कॉरपोरेशन द्वारा कोरियन मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने के लिए आयोजित ताइक्वांडो प्रीमियर लीग (टीपीएल) का मुख्य सलाहकार बनाया गया है।

नियुक्ति की जानकारी प्रो ताइक्वांडो कॉरपोरेशन/ताइक्वांडो प्रीमियर लीग के संस्थापक निदेशक दुव्वुरी गणेश ने दी। उन्होंने बताया कि ताइक्वांडो प्रीमियर लीग (टीपीएल) के पहले संस्करण का आयोजन आगामी 22 से 25 जून, 2023 तक नई दिल्ली के सीरीफोर्ट स्टेडियम में होगा।

उन्होंने पत्र जारी कर बताया कि आनंद किशोर पाण्डेय के खेल प्रबंधन के क्षेत्र में अनुभव को देखते हुए: मुख्य कार्यसमिति उन्हें इस खेल आयोजन का मुख्य सलाहकार नियुक्त करती है। वर्तमान में आनंद किशोर पाण्डेय स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक है तथा खेल प्रबंधन, खेल शिक्षा, खिलाड़ियों की सहायता एवं विभिन्न खेल संघों में सकारात्मक कार्य में सहयोग प्रदान करते रहते है।

संस्थापक निदेशक दुव्वुरी गणेश ने कहा कि 22 से 25 जून तक लीग का संस्करण पहली बार टीम प्रारूप में खेला जाएगा। हर टीम में 5 शीर्ष खिलाड़ी होंगे। हमने प्रतियोगिता को तेज और रोमांचकारी बनाए रखने के लिए इसे 58.1 किग्रा-67.9 किग्रा वर्ग तक सीमित रखा है।

इस लीग के पहले सीजन में दिल्ली वारियर्स, हरियाणा हंटर्स, महाराष्ट्र एवेंजर्स, बेंगलुरु निन्जा, चेन्नई स्ट्राइकर्स, राजस्थान रिबेल्स, हैदराबाद ग्लाइडर्स, असम हीरोज, गुजरात थंडर्स, पंजाब रायल्स, भोपाल ब्लोवर्स हिमाचल हरीकेंस की टीमें भाग लेंगी।

आनंद किशोर पाण्डेय को मुख्य सलाहकार बनाये जाने पर टीपीएल के संस्थापक निदेशकगण ग्रैंड मास्टर एम.जयंत रेड्डी, ग्रैंड मास्टर अभय सिंह राठौर, जीके वेंकट, एनआईएस सीसी नवनीता, चीफ कमिश्नर ग्रैंड मास्टर जून ली, ओलंपिक ताइक्वांडो गोल्ड मेडलिस्ट प्रोफेसर मून डे सुंग ने बधाई देते हुए विश्वास जताया कि इस लीग के आयोजन से देश में ताइक्वांडो की लोकप्रियता को नए आयाम मिलेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com