जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी की सीनियर ब्लैक बेल्ट ताइक्वांडो खिलाड़ी आकांक्षा विश्वकर्मा ने गत 26 से 29 नवम्बर तक हुई पीएम कप आनलाइन ओपेन अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो पुमसे स्पीड किकिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो काउसिंल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में आकांक्षा ने सीनियर महिला स्पीड किकिंग वर्ग में 55 सेकेंड में 58 किक मारकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता में लगभग 10 देशों की टीम ने हिस्सा लिया था। आकांक्षा अभीआर्यावर्त इंस्टीट्यूट में बीपीएड प्रथम वर्ष की छात्रा है एवं ज्योतिबा फुले जोनल पार्क में नई प्रतिभाओं को ताइक्वांडो प्रशिक्षण देने का भी काम करती है।
आकांक्षा के स्वर्ण पदक जीतने पर अकादमी के चेयरमैन सीएल वर्मा एवं निदेशक अतुल यादव व गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहवर्धन किया व उज्जवल भविष्य की कामना की।