जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में सभी को फिलहाल बारिश का इंतजार है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान के लखनऊ केंद्र ने जानकारी दी है कि 18 और 19 जून को कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. IMD ने कहा कि 18 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने है एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश मे कहीं-कहीं वर्षा गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 19 जून को उत्तर प्रदेश के दोनों मौसम संभागों मे कहीं-कहीं वर्षा गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
इसके साथ ही विभाग ने कहा कि 18 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे अनेक स्थानों पर तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश मे अधिकांश स्थानों पर भीषण लू जारी रहने की संभावना है. 19 जून को प्रदेश मे दोनों मौसम संभागों मे कुछ स्थानों पर लू से भीषण लू जारी रहने की सम्भावना है.
लखनऊ और आस पास के मौसम पर IMD ने कहा कि आसमान साफ रहेगा. क्षेत्र में तेज सतही हवा चलने की संभावना है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 45 डिग्री सेल्सियस एवं 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं 16 एवं 17 जून को प्रदेश मे कहीं-कहीं पर गर्म रात्रि जारी रहने की सम्भावना है.
पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. उत्तर प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर लू के साथ-साथ प्रदेश मे कुछ स्थानों पर भीषण उष्ण लहर (लू) का प्रकोप जारी रहा . पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं गर्म रात्रि से भीषण गर्म रात्रि एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गर्म रात्रि की स्थितियाँ जारी रहीं.