जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आठ नये एयरपोर्ट बनकर तैयार होने की कगार पर है। इसके साथ इस साल 8 नए एयरपोर्टों से इसी साल से विमान सेवाएं भी शुरू हो सकती है। नये एयरपोर्टों के शुरू होने से यूपी में रोजगार के रास्ते भी खुल सकते हैं। इसके साथ ही आवागमन सुविधा भी और बेहतर हो जाएगी।
8 नए एयरपोर्टों को लेकर सूबे प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य के आठ नये एयरपोर्टों पर विकास कार्य अंतिम चरण में है।
इस साल तक सभी एयरपोर्टों से विमान सेवाएं शुरू हो सकती है। नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शुक्रवार को 8 नए एयरपोर्टों को लेकर समीक्षा की है।
उन्होंने बताया कि एयरोनॉटिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा कौशल विकास मिशन के तहत एयरलाइन सिक्योरिटी एक्जीक्यूटिव, एयरलाइन केबिन क्रू, एयरलाइन रिजर्वेशन एजेंट तथा एयरलाइन कस्टमर सर्विस कोर्स को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा हो गया है।
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन : बेचैन क्यों है गर्म कमरों में सोती सरकार
यह भी पढ़ें : आठवें दौर की तल्ख़ बातचीत के बाद किसान और सरकार बगैर खाना खाए वापस लौटे
यह भी पढ़ें : खामोश! गैंगरेप ही तो हुआ है, ये रूटीन है रूटीन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
फरवरी-मार्च तक कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया जाएगा। इसके अलावा अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, सोनभद्र, चित्रकूट तथा बरेली एयरपोर्ट से भी विमान सेवाएं इसी साल शुरू की जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि सभी एयरपोर्टों का काम अब अंतिम चरण में है।