- खेलो बच्चों प्रतियोगिता 20 नवंबर को (खेल एवं संस्कृतिक प्रतियोगिता)
जुबिली स्पेशल डेस्क
मातृभूमि सेवा संस्था द्वारा राजाजी पुरम लखनऊ मे गरीब मलिन बस्तियों के बच्चों के लिए 20 नवंबर को खेल एवं सांस्कृतिक समारोह का निशुल्क आयोजन किया जा रहा.
इस प्रतियोगिता मे हमारे देश के विभिन्न पारम्परिक खेल जैसे- दौड़,रस्सी कूद,कबड्डी,खोखो,कुर्सी दौड़ एवं सांस्कृतिक नृत्य जैसे अन्य खेलो मे गरीब परिवार के करीब 350 बच्चे भाग लेंगे .
इस प्रतियोगिता मे गरीब परिवार के वो बच्चे जिनको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नही मिलता उन बच्चों को समाज के सामने लाने की पहल मातृभूमि सेवा संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष राहुल सक्सेना द्वारा किया जा रहा है.
20 नवंबर को इस आयोजन का दूसरा संस्करण है पिछले वर्ष इस आयोजन मे करीब 300 बच्चों ने भाग लिया था,इस प्रतियोगिता के माध्यम से गरीब परिवार खास रूप से मलिन बस्तियों के बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा एवं उनके अंदर की छुपी प्रतिभा समाज के सामने आएगी मातृभूमि सेवा संस्था द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किये जा रहे है .
पेशे से क्रिकेट अकादमी संचालक राहुल सक्सेना (संस्थापक/अध्यक्ष)मातृभूमि सेवा संस्था द्वारा समाज के हर एक व्यक्ति खासतौर पर बच्चो के लिए कई तरह से सामाजिक कार्य किये जा रहे है