जुबिली स्पेशल डेस्क
विश्व के सर्वश्रेष्ठ गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल लॉस एंजिल्स में गोल्फ के जाने माने खिलाड़ी टाइगर वुड्स के सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल होने की खबर है।
हालांकि इस खिलाड़ी की जान एयरबैग की वजह से बच गई है। हादसे के फौरन बाद आनन-फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार उनके पैर में चोट आई है और ये चोट गम्भीर बतायी जा रही है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो एयरबैग के चलते उनकी जान बच गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई की माने तो लॉस एंजिल्स में यह घटना मंगलवार की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि सुबह 7.12 बजे रॉबिंग हिल्स एस्टेट्स और रैंचो पालोस वेरिड्स के पास के पास ये हादसा हुआ है ।
ये भी पढ़ें: 317 रनों से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टेस्ट, ये रहे मैच के हीरो
ये भी पढ़ें: UP की इस बेटी ने हासिल किया ओलम्पिक का टिकट
इस पूरी घटना पर टाइगर वुड्स के एजेंट डैनियल रैपापोर्ट की माने तो टाइगर वुड्स के पैर में चोट लगी है और सर्जरी कराई जा रही है ।
उन्होंने साथ यह भी बताया कि टाइगर वुड्स खुद कार को चला रहे थे। इस दौरान उनके साथ कोई और नहीं थी। हालांकि कार की रफ्तार को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह काफी तेज थी।
हादसा कार के डिवाइडर से टकरा जाने की वजह से हुआ है। टाइगर वुड्स एयरबैग के सहारे अपनी जान बचायी है। टाइगर वुड्स के एसयूवी के एयरबैग सही समय पर खुल गए थे, जिसके कारण उनको ज्यादा ज्यादा चोटे नहीं लगी।
ये भी पढ़ें लखनऊ में महिलाओं के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की होगी वापसी
ये भी पढ़ें: IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट
बता दें कि गोल्फ की दुनिया में टाइगर वुड्स एक बड़ा नाम है। उन्होंने अपने करियर में शानदार उपलब्धियां हासिल की है जबकि पेशेवर गोल्फ की दुनिया में सबसे महंगे खिलाड़ी है।
ये भी पढ़ें IPL 2021 : तो फिर इन मैदानों पर हो सकते हैं मैच !
ये भी पढ़ें TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी
इतना ही नहीं विश्व नंबर 1 खिलाड़ी भी रह चुके हैं। उनके हादसे में घायल होने की खबर से उनके फैंस काफी परेशान है और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।