लखनऊ। मैन ऑफ द मैच गोल्डी सिंह (नाबाद 96) के आतिशी अर्धशतक व शिवांकर सक्सेना (4) विकेट की गेंदबाजी से स्मैश क्रिकेट क्लब ने तृतीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल टी-20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में बाबा इलेवन को 22 रन से पराजित किया। दिन के दूसरे मैच में तेज वारियर्स ने यूपीएसीए को 3 रन से मात दी।
आरबीटी स्टेडियम पर स्मैश क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाए। गोल्डी सिंह ने 48 गेंदों पर 13 चौके व 3 छक्के से नाबाद 96 रन बनाए। नरेंद्र जीत सिंह ने 25, अमित पुरी ने नाबाद 22 व पीयूष ने 15 रन जोड़े। बाबा इलेवन से विशाल व अनुज सिंह को दो विकेट मिले।
जवाब में बाबा इलेवन लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 166 रन बना सका और जीत से 22 रन से दूर रह गया। सबीर ने 35, इस्लाम ने 26 व डा.रोहित भदौरिया ने 23 रन का योगदान किया। स्मैश क्रिकेट क्लब से शिवांकर सक्सेना ने 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। नितेंद्र को 2 विकेट मिले।
टूर्नामेंट के कॅरियर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में तेज वारियर्स ने मैन ऑफ द मैच रतन दीप (72) के अर्धशतक से यूपीएसीए को 3 रन से पराजित किया। तेज वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 148 रन बनाए। रतनदीप ने 51 गेंदों पर 6 चौके व 2 छक्के से नाबाद 72 रन का योगदान किया। तेज नारायण ने 33, नय्यर जमील ने 21 व हिमांशु सिंह ने 16 रन जोड़े।
जवाब में यूपीएसीए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 145 रन ही बना सका। देवेश कुलश्रेष्ठ ने 48, कमरुल हसन ने नाबाद 29, आदिल पाशा ने 26 व मनीष दिवाकर ने 20 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। तेज वारियर्स से जगदीश प्रसाद व अरुण को 2-2 विकेट मिले।