जुबिली न्यूज़ डेस्क
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए सुनहरा अवसर है। बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अमीन के पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। भर्ती कुल 1767 पदों पर होनी है। ये भर्ती पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी है। अमीन पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाला अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड/समकक्ष संस्थान से इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका होना चाहिए।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के चयन के लिए कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 15 और 16 फरवरी को किया जाएगा।
पद का नाम
अमीन
कुल पदों की संख्या
1767 पद
आवेदन फीस
सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए – 200 रुपये
सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए – 100 रुपये
यह भी पढ़ें : सैंटा क्लाज उदास है लेकिन निराश नहीं
यह भी पढ़ें : CAA : सोनिया, प्रियंका और ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज