जुबिली न्यूज़ डेस्क
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। विभाग ने महाराष्ट्र में कुल 3650 पदों पर भर्तियां निकाली है। जो भी उम्मीदवार इच्छुक हैं यह खबर उनके लिए ही है। आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू की जा चुकी है और आवेदन के लिए सिर्फ दो दिनों का समय शेष रह गया है यानी आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर तक ही अप्लाई की जा सकती है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र पॉलिटिकल ड्रामा : क्या आप भी इन सवालों के जवाब खोज रहे हैं ?
आवेदनकर्ताओं की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता भारत सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना अनिर्वाय है। सामान्य वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है। वहीं आरक्षित वर्गों और महिला वर्गों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही लिया जा रहा है।
बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को पदों के अनुसार सैलरी दी जाएगी। सैलरी 10,000 से 14,500 तक भुगतान किया जाएगा। ज्यादा जानकारी व ऑनलाइन आवेदन के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर http://www.appost।in/ जाकर देखें।
यह भी पढ़ें : ‘क्या मैं ‘रंगा-बिल्ला’ जैसा अपराधी हूं’
यह भी पढ़ें : तो क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ बनाएंगे अपनी पार्टी