जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में इन दिनों बेरोजगारी चरम पर है। कोरोना काल के बाद हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और लोगों पर रोजगार का सकंट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
इतना ही नहीं किनते लोगों की नौकरी जा चुकी है और नई नौकरी की तलाश में हैं। इस बीच एक अच्छी खबर आ रही है। दरअसल इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च में सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए कई पदों की भर्ती निकाली है।
इन खाली पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है , जो भी योग्य उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, वे 8 नवंबर शाम 5:30 बजे तक ICMR NIE की आधिकारिक वेबसाइट nie.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ICMR में भरे जानें वाले पदों की संख्या
- टेक्निकल असिस्टेंट (जैवसांख्यिकी): 6 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (नेटवर्किंग): 1 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (प्रोग्रामर): 5 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (प्रयोगशाला): 5 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (रिसर्च मैनेजमेंट): 1 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (सामाजिक विज्ञान): 2 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (पब्लिक हेल्थ): 5 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (क्षेत्रीय गतिविधियां): 5 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग): 2 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (संचार): 1 पद
- लेबोरेटरी अटेंडेंट-1 (प्रयोगशाला): 2 पद
- लेबोरेटरी अटेंडेंट-1 (एयर कंडीशनिंग): 1 पद
- लेबोरेटरी अटेंडेंट-1 (प्लंबर): 1 पद
- लेबोरेटरी अटेंडेंट-1 (सामान्य): 10 पद
- परीक्षा के एडमिट कार्ड नवंबर के तीसरे सप्ताह में जारी होंगे
- लिखित परीक्षा नवंबर के चौथे सप्ताह में हो सकती है
- इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन शुल्क ₹300 है
इसके तहत कुल 33 ग्रुप बी टेक्निकल असिस्टेंट और 14 ग्रुप सी लेबोरेटरी के पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसमें आवेदन करने से पहले उम्मीदवार कोबसे पहले दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें।