Tuesday - 29 October 2024 - 2:00 PM

खिलाड़ियों को UP पुलिस में भर्ती का सुनहरा मौका, देखें पूरी डिटेल

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकालने जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 को जारी विज्ञापन (सं. कु.खि. 16/2023) के अनुसार आरक्षी नागरिक पुलिस के 372 पदों और आरक्षी पीएसी के 174 पदों समेत कुल 546 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती खेल कोटे से की जानी है।

उत्तर प्रदेश पुलिस में खेल कोटे से कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती (UP Police Constable Recruitment 2024) के लिए आवेदन के लिए आप UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल देख सकते है। uppbpb.gov.in जाकर आप अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर से शुरू होनी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 1 जनवरी 2024 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 400 रुपये है, जो कि सभी वर्गों व महिला उम्मीदवारों के लिए समान ही है।

उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड परीक्षण, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और शारीरिक दक्षता परीक्षा में क्वालीफाई करना होगा तभी वे पुलिस में शामिल हो पाएंगे। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवी कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या कोई अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए।

उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से कम तथा 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2001 से पहले तथा 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित खेल स्पर्धा/चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया होना चाहिए। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती (UP Police Constable Recruitment 2024) अधिसूचना देखें।

चयन प्रक्रिया

आवेदकों को 400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों का चयन उनके आवेदनों की जांच, दस्तावेज सत्यापन, एक शारीरिक पात्रता परीक्षण/शारीरिक माप परीक्षण (पीईटी/पीएमटी) और एक खेल कौशल परीक्षण (प्रकृति में योग्यता) के आधार पर किया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com