न्यूज़ डेस्क।
मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर ने फैकल्टी के 234 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट www.mnit.ac.in पर 19 अगस्त 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के अनुसार पर किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पीजी एवं पीएचडी डिग्री किया होना चाहिए।
आयु सीमा- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
नौकरी का स्थान- जयपुर
पदों की संख्या- 234
पदों का नाम- फैकल्टी
चयन प्रक्रिया- योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी- चयनित उम्मीदवार को विभाग के नियमानुसार 21,500 रुपए प्रतिमाह वेतन प्राप्त होगा।
आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए का शुल्क भुगतान करना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट दी है।