Monday - 28 October 2024 - 4:21 PM

नीरज बोले-जिस दिन से मेडल आया है, उस दिन से ना खा पाया हूं, ना सो पाया हूं…

जुबिली स्पेशल डेस्क

टोक्यो ओलम्पिक अब खत्म हो गया है। इसके साथ ही भारतीय पदकवीर सोमवार को दिल्ली पहुंच गए है। एयरपोर्ट से बाहर आए ओलंपिक के पदकवीर की एक झलक देखने के लिए भारी भीड़ जुटी हुई है।

इस दौरान ढोल-बैंड बज रहे हैं और लोग ओलंपिक के पदकवीर का जोरदार स्वागत हुआ है। दिल्ली एयरपोर्ट पर टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं के स्वागत के लिए लोग सुबह से वहां मौजूद थे।

इस अवसर पर जहां समर्थकों की भारी भीड़ है तो दूसरी परिवारजन एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। खिलाड़ी एयरपोट से बाहर आ गए है और दिल्ली के अशोक होटल पहुंचे जहां पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पदक विजेताओं को सम्मानित किया।

इस सम्मान समारोह में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पर सबकी नजरे जमी हुई थी। मंच पर पहुंचते ही नीरज का भव्य स्वागत किया गया है।

इस दौरान नीरज चोपड़ा ने अपने सफर के बारे में विस्तार से बताया। नीरज ने कहा कि जिस दिन से वो स्वर्ण पदक जीते हैं उस दिन से मैं अपना मेडल जेब में रखकर घूम रहा हूं। आज भी उसे दिखाना चाहता हूं।

ये मेरा मेडल नहीं, पूरे देश का मेडल है। आपके समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। इस दौरान एक सवाल के जवाब में नीरज ने कहा कि जिस दिन से मेडल आया है, उस दिन से ना खा पाया हूं, ना सो पाया हूं।

फोटो ANI on Twitter

फाइनल मुकाबले के थ्रो पर नीरज ने कहा कि मुझे लगा कि ये मेरा पर्सनल बेस्ट थ्रो था, इसलिए ऐसा अहसास हुआ कि बेहतर किया हूं। यही वजह थी कि थ्रो के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।

मुझे लगता है आप अपना 100 प्रतिशत दो और किसी से डरो नहीं। अपने लम्बों बालों को लेकर उन्होंने खुलासा किया कि 10 साल की उम्र से बड़े बाल रख रहा हूं, लेकिन जब ये प्रतियोगिता में परेशान करने लगे तो इसके बाद बाल छोटा कराना पड़ा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com