Friday - 25 October 2024 - 8:07 PM

स्कूल नेशनल ताइक्वाण्डो में GOLD विजेता शाहरुख को किया गया सम्मानित

लखनऊ। सीआईएससीई नेशनल स्पोर्ट्स गेम्स के अंतर्गत ताइक्वाण्डो की स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता शाहरुख खान को स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया की ओर से सम्मानित किया गया।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुए समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी और विशिष्ट अतिथिगण डॉ आरजे सिंह (चेयरमैन रजत ग्रुप आफ कॉलेजेस), डॉक्टर आरपी सिंह (डायरेक्टर, शारीरिक शिक्षा विभाग कानपुर विश्वविद्यालय) व अमेरिका से आए ताइक्वाण्डो के ग्रैंड मास्टर अभय सिंह राठौर ने सेंट फ्रांसिस स्कूल के दसवीं के छात्र शाहरुख को सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक आनंद किशोर पांडेय ने अतिथिगण का स्वागत करते हुए कोच परवीन अख्तर को सम्मानित किया।

उन्होंने बताया कि शाहरुख खान ने गत 11 से 13 अक्टूबर 2022 तक अहमदाबाद में हुई ताइक्वाण्डो की स्पर्धा में बालक अंडर-17 आयु वर्ग क्यूरगी के 45 से 48 किग्रा भार वर्ग में पहला स्थान हासिल किया था।

उन्होंने इससे पहले सीआईएससीई स्टेट और जोनल टूर्नामेंट में भी स्वर्ण पदक जीता था। इस अवसर पर अनुराग बाजपेयी, शाहरुख के पिता मो.रईस अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी व अन्य मौजूद थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com