जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार अब जल्द ही मालामाल हो सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्यों कि अब बिहार के दो जिलों में सोने का अपार भंडार मिलने की खबर है. बिहार के जमुई जिले में तो पहले से ही देश का 44 प्रतिशत स्वर्ण भंडार होने की बात सामने आ चुकी है. वहीं पड़ोसी जिला बांका के कटोरिया इलाके में भी जमीन के अंदर छिपे सोने की जांच के लिए जीओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम द्वारा सर्वे का काम शुरू हो गया है.
ऐसे में अब जमुई जिले के सोनो इलाके में स्वर्ण भंडार की खुदाई शुरू होने का इंतजार और बढ़ गया है. जमुई जिले के सोनो प्रखंड के करमटिया के जमीन के अंदर देश का 44 प्रतिशत स्वर्ण भंडार मिलने की जानकारी कुछ महीने पहले केंद्र सरकार के खनिज मंत्री ने संसद में दी थी. अब जमुई के बाद बांका में सोना मिलने से बिहार मालामाल होगा. सोनो प्रखंड इलाके के लोगों को इंतजार है कि अत्याधुनिक वैज्ञानिक तकनीक से करमटिया के गर्भ में से सोने को निकाला जाएगा जिससे जमुई ही नहीं पूरे देश-प्रदेश को फायदा होगा.
नई तकनीक से होगी खुदाई
लेकिन, अब रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में जब केंद्र सरकार ने सोना समेत अन्य धातुओं की खुदाई से संबंधित नियमों में संशोधन करने के बाद गहराई में दबे सोने समेत अन्य धातुओं के लिए जी-4 स्तर का लाइसेंस देने के लिए नीलामी हो सकेगी, जिससे खनिज की खोज और खनन के क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक के अलावा निजी सेक्टर की भागीदारी के आसार हैं, जिससे सोना को निकालने में लगने वाली खर्च कम होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-कर्नाटक में सिद्धारमैया कैबिनेट का विस्तार, देखें किसको मिली जगह
जमुई और बांका बिहार को करेगा मालामाल
अब जमुई के बाद बांका में स्वर्ण अयस्क को लेकर सर्वे शुरू होने के बाद करमटिया गांव के लोगों को इंतजार है कि यहां खुदाई का काम शुरू हो सके और फिर बिहार मालामाल हो जाए. अब जमुई जिले के साथ-साथ बांका जिले के लोगों को इस बात से उम्मीद है कि नई तकनीक के साथ अब जल्द ही खुदाई होगी और फिर जहां बिहार मालामाल होगा, वहीं उन लोगों के भी दिन बेहतर होंगे.