Wednesday - 30 October 2024 - 5:07 PM

Gold Price Today : सोने-चांदी के रेट में भारी गिरावट, जानें कितना पहुंचा

जुबिली न्यूज डेस्क

भारतीय वायदा बाजार और अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में आज गुरुवार 15 दिसंबर को सोने और चांदी के रेट में भारी गिरावट देखने को मिला है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.57 फीसदी लुढ़ककर ट्रेड कर रहा है. वायदा बाजार में आज चांदी कल के बंद भाव से 1.50 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रही है.

जानें कितना गिरा रेट

गुरुवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 9:10 बजे तक कल के बंद भाव से 310 रुपये गिरकर 54,364 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 54,481 रुपये पर खुला था. कल सोने का भाव 65 रुपये गिरकर 54,678 रुपये पर बंद हुआ था. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी भी लाल निशान में कारोबार कर रही है. चांदी का रेट आज कल के बंद भाव से 1,037 रुपये टूटकर 68,265 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. चांदी का रेट आज 68,210 रुपये पर ओपन हुआ था. एक बार भाव 68,286 रुपये तक गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का वायदा भाव 505 रुपये बढ़कर 69,280 रुपये पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें-FIFA World Cup Semifinal: फ्रांस ने तोड़ा मोरक्को का दिल पहुंची फाइनल में

सर्राफा बाजार में चढ़ा भाव

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली. दिल्ली में सोने की कीमत 318 रुपये बढ़कर 54,913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. मंगलवार को सोने में गिरावट आई थी और यह 54,595 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी भी बुधवार को 682 रुपये बढ़कर 69,176 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मंगलवार को चांदी गिरावट के साथ बंद हुई थी.

ये भी पढ़ें-एयरपोर्ट को लेकर गृह मंत्रालय ने बुलाई हाईलेवल मीट‍िंग, जानें वजह

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com